महाकालेश्वर, औंकारेश्वर दो ज्योर्तिलिंग, उज्जैन, नर्मदा नदी दर्शन यात्रा
पहला दिन(नई दिल्ली)
दिल्ली / जयपुर/कोटा/जोधपुर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होती है, जहाँ से यात्री ट्रेन द्वारा उज्जैन के लिए प्रस्थान करते हैं। यह पहला दिन यात्रा का आरंभिक चरण होता है, जिसमें रात्रि की यात्रा ट्रेन में ही पूर्ण होती है।
दूसरा दिन (उज्जैन (सप्तपुरी))
उज्जैन आगमन, मां क्षिप्रा नदी स्नान, राजा विक्रमादित्य की आराध्य देवी माता हरसिद्धि (शक्तिपीठ) के दर्शन, बड़ा गणेश मंदिर दर्शन एवं विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, दोपहर भोजन अल्प व विश्राम पश्चात बाबा महाकाल के सेनापति काल भैरव (मदिरा पान ) दुर्लभ दर्शन, मंगलग्रह के देवता मंगलनाथ के दर्शन, भगवान कृष्ण-सुदामा की शिक्षा स्थली गुरु सांदीपनी आश्रम दर्शन, सायंकाल यात्री स्वैच्छिक स्वतंत्र रूप से मां क्षिप्रा की सांयकालीन आरती अथवा महाकाल लोक के दर्शन कर सकते हैं, (स्थानिय इको मैजिक द्वारा) रात्रि उज्जैन |
तीसरा दिन (ओंकारेश्वर)
प्रातः 6 बजे ओंकारेश्वर हेतु प्रस्थान, ओंकारेश्वर आगमन, पवित्र प्रवाहमान नर्मदा नदी स्नान, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन एवं ममलेश्वर महादेव दर्शन पश्चात दोपहर भोजन पश्चात उज्जैन हेतु प्रस्थान (रात्रि विश्राम उज्जैन) ।
छठवां दिन (सोमनाथ)
11 बजे होटल से चेक-आउट करके दोपहर का भोजन करने के पश्चात सायं उज्जैन रेलवे स्टेशन से दिल्ली / जयपुर / कोटा के लिए प्रस्थान किया जाता है ।
सातवां दिन (द्वारिकापुरी धाम)
प्रातः अपने गंतव्यों दिल्ली / जयपुर / कोटा पहुचेंगे ओर इस प्रकार यह आध्यात्मिक यात्रा उज्जैन और ओंकारेश्वर के पावन स्थलों के दर्शन व मधुर स्मृतियों के साथ संपन्न होती है।
यात्रा का किराया
भोजन, चाय, नाश्ता, (गेस्ट हाउस नेपाल में व धरमशाला गंगासागर रास्ते में), बस सहित श्री टियर स्लीपर क्लास (नॉन-AC) का किराया 27,001/- प्रति सवारी होगा । 1,001/- अग्रिम बुकिंग हेतु प्रति यात्री नगद अथवा ऑनलाइन 'श्री शिव शंकर तीर्थ यात्रा' ऋषिकेश के S.B.I बैंक खाते में या हमारी किसी भी अधिकृत बुकिंग एजेन्सी पर जमा करवा दें। शेष धनराशि गाड़ी में बैठने के बाद ले ली जायेगी। जो यात्री हवाई जहाज द्वारा नेपाल बार्डर से काठमाण्डु आना या जाना चाहेंगे तो 4,200/- (प्रति यात्री एक तरफ का) अलग देकर जा या आ सकते है। कृपया स्पेशल रेल यात्रा के नियम पढ़ कर ही सीट बुक कराये।
यात्रा विवरण
-
यात्रियों के लिए यात्रा में सुबह चाय, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन में दाल, एक सब्जी, चावल, रोटी रहेगी। शाम को चाय होगी। दाल-चावल व रोटी में देशी घी का प्रयोग होगा। सब्जी व नाश्ते में रिफाइंड का प्रयोग होगा। चावल बासमती बनेगा। समयानुसार यात्रियों को पापड़ व अचार भी भोजन के साथ दिया जायेगा। प्याज-लहसुन का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होगा। भोजन शुद्ध शाकाहारी सात्विक बनाया जायेगा। यात्रा के दौरान तवा चपाती बनायी जायेगी व समय की उपलब्धता के अनुसार पूड़ी, पराठें व खिचड़ी भी बनायी जायेगी तथा यात्रा में समय अनुसार लंच पैकेट भी दिया जाएगा। रेल द्वारा लम्बी दूरी की यात्रा के दौरान भोजन की व्यवस्था I.R.C.T.C के अधिकृत भोजनालय से की जायेगी। दोपहर एवं रात्रि भोजन के साथ एक पानी की बोतल दी जायेगी ।
-
हमारी यात्रा में केवल सामान्य दवाई की ही व्यवस्था होगी। जो यात्री नियमित रूप से दवाई लेते हैं वे यात्री यात्रा प्रोग्राम के दिनो के अनुसार कृपया अपनी दवाईयां साथ में लावे | जरुरत पड़ने पर यात्री अपने खर्चे पर अस्पताल / डाक्टर की व्यवस्था अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं। प्रत्येक यात्री टाईम टेबल के अनुसार चलने को बाध्य होंगे, यदि किसी कारणवश कोई ग्रुप से अलग होता है तो अगले स्टेशन / गन्तव्य पर यात्री अपने खर्चे पर पहुचेंगें। सभी बसे दर्शनीय स्थलो की पार्किंग तक जाएगी वहा से मन्दिरों की दूरी नगण्य है इसलिए यात्री स्वयं के खर्च से पैदल अथवा रिक्शे से वहाँ जा सकते हैं। इस प्रकार यात्रियों को पैदल कम चलना पड़ेगा। A/C बस यात्रा में A/C सुविधा केवल चलती बस में रहेगी पार्किंग में खड़ी बस में यह सुविधा नहीं होगी। संक्रमक रोगी, मादक पदार्थों का सेवन करने वाले वा झगडालू यात्री को यात्रा से पृथक करने का पूर्ण अधिकार मैनेजर का होगा।
-
रात्रि विश्राम के लिए होटल का प्रबन्ध यात्रियों के लिए डबल बैड रूम में किया जाएगा लेकिन अगर कोई अलग से सिंगल बेड रूम लेने चाहे तो ऐसे में यात्री 6000 प्रति रूम अतिरिक्त भुगतान करके ले सकते है
-
यात्री अपने साथ असली पहचान पत्र (आधारकार्ड और वोटर आई.डी.) और 1 पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य साथ लावे। यात्रा बुक होने के बाद यात्री अपनी सीट कैंसिल करवाता है तो अग्रिम धनराशि वापिस नहीं की जायेगी। दर्शनीय स्थलों का प्रवेश शुल्क यात्रियों द्वारा वहन किया जायेगा।