हमारे बारे में
ॐ शिव शंकर तीर्थ यात्रा संघ
ॐ शिव शंकर तीर्थ यात्रा भारत की सर्वाधिक लोकप्रिय एवं प्रतिष्ठित नंबर-1 तीर्थ यात्रा कंपनी है। यह संस्था धार्मिक यात्राओं से लेकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन तक की उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करती है। कंपनी द्वारा आयोजित प्रमुख धार्मिक यात्राएँ हैं – चार धाम यात्रा, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम, द्वारका, बद्रीनाथ यात्रा, ज्योतिर्लिंग यात्रा, नौ देवी यात्रा, मथुरा-वृंदावन यात्रा, उत्तर-पूर्व दार्जिलिंग यात्रा। इसके अतिरिक्त कंपनी को विशेष अनुभव है विदेश यात्राओं के आयोजन में, जैसे – नेपाल यात्रा, श्रीलंका यात्रा, भूटान यात्रा, बैंकॉक-दुबई-मलेशिया-सिंगापुर यात्रा तथा पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा।
इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1979 में श्री हरिमोहन चतुर्वेदी द्वारा राजस्थान के छोटे से कस्बे हिंडौन सिटी से की गई थी। यात्रियों की सेवा एवं आशीर्वाद से यह संस्था निरंतर प्रगति करती रही और आज तीर्थ यात्रा के क्षेत्र में 45 वर्षों से अपनी गौरवमयी सेवाएँ प्रदान कर रही है। वर्तमान में इसका प्रधान कार्यालय जयपुर में (पिछले 21 वर्षों से) स्थापित है, साथ ही दिल्ली और भोपाल में शाखा कार्यालय तथा देश के विभिन्न शहरों में बुकिंग प्रतिनिधि सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।